🌦बोल उठा बरसात 🌦
आज मेरे यहाँ भी बरसात💧 हुई
इन बरसातों☔ में बातें भी कुछ खास हुई
इन बरसातों के बूंदों 💧ने कुछ यूँ कहा मुझसे
क्यूँ उदास 😥बैठा,हताश है तू
उठ,निकल,और देख👀 इस संसार को
इसको भी तेरे अस्तित्व✍ की तलाश है
यह मत सोच🤔 की तू कुछ कर नहीं सकता
तेरे किये कर्म👨💻 को कोई बदल नहीं सकता
बस धैर्य,सच्चाई और इमानदारी के राह🛣 पर चल
तू कुछ कदम🦵 दूर है उस कामयाबी के शिखर🏔 से
जिसको पाने की कोशिश की थी तुने इतने समय ⏰से
आज तेरे इस निष्फल मेहनत को देख मेरे भी आंखे😭😢 नम है
आज मेरे आसुओं ने 😭डुबोया है उन सभी को
जिसने अब तक रुलाया😭 है तेरे दिल को
अब वो दिन दूर नहीं जब इतिहास के पन्नो📜📜में तेरा नाम होगा
बित गये अब वो दुखों के दिन,अब तू🤴🤴 और तेरा ही नाम होगा
@Mr.Prakash😘
Osm lines
ReplyDeleteNice poem
ReplyDeleteNice quotes
ReplyDelete